People raised their voice against incomplete development | अधूरे विकास पर लोगों ने उठाई आवाज: आजाद की जयंती पर हनुमान चालीसा पढ़कर सौंपा ज्ञापन – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर शहर में साल भर से धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों से जगह जगह हुए गड्डो और कीचड़ से लोग परेशान है। चंद्रशेखर आजाद जयंती के लिए एकत्रित हुए नागरिकों ने मंगलवार को कथावाचक हरिनारायण वैष्णव के नेतृत्व में विरोध रैली निकाल कर नगर परिषद के खिलाफ न
.
मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाने तोपखाना गेट पहुंचे सैकड़ों लोगों ने शहर की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। आक्रोश व्यक्त करते हुए कथावाचक हरिनारायण वैष्णव के नेतृत्व में नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां एक ठेले के सहारे चंद्रशेखर आजाद का चित्र रखकर नगर परिषद की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने SDM कार्यालय पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा और अतिशीघ्र अधूरे कार्य पूरा करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो नगर परिषद के सामने बैठकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Source link