50 crore business in Katni on Dhanteras | धनतेरस पर कटनी में 50 करोड़ का व्यापार: बाजार में दिनभर खरीददारी करते नजर आए ग्राहक, जाम की स्थिति रही – Katni News

कटनी में धनतेरस पर बाजार में उत्साह से भरा नजर आया है। बाजार में उमड़ी भीड़ से कारोबार गुलजार हो गया है। ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित ज्वेलर्स दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही। स्मार्ट फोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज सहित सभी क्षेत्रों की दुकानों में क
.
सुबह से पूरे शहर के बाजार में काफी संख्या में लोग नजर आ रहे थे। सुभाष चौक में लोगों की भीड़ के कारण दिन भर जाम की स्थिति रही। यातायात प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस सहित कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।
कोतवाली थाना प्रभारी स्वंय पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे और सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। धनतेरस पर कारोबारियों ने सभी सेक्टर मिलाकर 50 करोड़ का कारोबार होने की संभावना जताई है।
धनतेरस पर बाजार में दिन लगी रही खरीददारों की भीड़।
शहर के बाजार में दोपहर के बाद काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ रही। सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार में बर्तन बाजार में जाम की स्थिति बनती रही। दो पहिया वाहनों के शो रुम में भी काफी भीड़ देखने को मिली।
वाहन शोरुम संचालकों ने अलग से टेंट भी लगाए हुए थे। काफी संख्या में ग्राहक टू व्हीलर शोरुम में पहुंचे हुए थे। ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित ज्वेलर्स दुकानों सहित स्मार्ट फोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज बर्तन दुकानों में खरीदारी में तेजी देखी जा रही है।
Source link