दुनिया का सबसे युवा अरबपति, 19 साल की उम्र में चमकी किस्मत, विरासत में मिले 33,000 करोड़

हाइलाइट्स
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ को पहचान उन्हें विरासत में मिले बिजनेस से मिली.
2022 में इतिहास में सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए.
इतनी दौलत मिलने के बाद भी क्लेमेंटे डेल विक्चिओ ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी.
Success Story: दुनिया के अरबपतियों में एलन मस्क, जेफ बेजोस, बर्नार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे मशहूर नाम आते हैं. लेकिन, क्या आप कम उम्र के अरबपतियों के बारे में जानते है, जिसने कॉलेज जाने की उम्र में इतने पैसे कमा लिए जितना कोई आम आदीम 7 जन्म लेकर नहीं कमा पए.
इंटरनेशनल मैग्जीन फोर्ब्स ने अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें 19 साल के एक लड़के ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 19 वर्षीय क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ की कुल संपत्ति $4 बिलियन थी, जो 33,000 करोड़ से ज्यादा है. आइये जानते हैं आखिर क्या करता है यह युवा अरबपति कारोबारी?
विरासत में मिली बेशुमार संपत्ति
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ को पहचान उन्हें विरासत में मिले बिजनेस से मिली. उनके पिता अरबपति इतालवी लियोनार्डो डेल वेक्चिओ, दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर कंपनी एस्सिलोरलक्सोटिका के पूर्व चेयरमैन थे. पिछले साल जून में 87 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. इसके बाद वसीयत के आधार पर उनकी पत्नी और 6 बच्चों में उनकी 25.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति का बंटवारा हुआ. इसके बाद क्लेमेंटे के हिस्से में जो रकम आई उससे वह 2022 में इतिहास में सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए.
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ, जब 18 साल के थे उन्हें लक्ज़मबर्ग स्थित होल्डिंग कंपनी डेल्फ़िन में 12.5% हिस्सेदारी मिली, जिसका स्वामित्व उनके पिता के पास था. इसके बाद फोर्ब्स की प्रतिष्ठित सूची में क्लेमेंटे सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए.
इतनी दौलत मिलने के बाद भी क्लेमेंटे डेल विक्चिओ ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ के पास इटली में कई शानदार संपत्तियां हैं. इनमें मिलान में एक अपार्टमेंट और लेक कोमो के पास एक विला समेत अन्य प्रॉपर्टीज शामिल हैं. बता दें कि क्लेमेंटे के भाई 22 वर्षीय लुका डेल वेक्चिओ की नेटवर्थ 4 बिलियन डॉलर है. वहीं, उनकी बहन, लियोनार्डो मारिया डेल वेक्चिओ, युवा अरबपतियों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं.
.
Tags: Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 08:30 IST
Source link