The market is also bustling in Barwani on Dhanteras | बड़वानी में भी धनतेरस पर बाजार गुलजार: खूब बिके वाहन और बर्तन; बाजारों में लगता रहा जाम, – Barwani News

धनतेरस पर बड़वानी में जमकर खरीदारी की गई। झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, देवी सिंह मार्ग, जैन मंदिर, राधा मार्केट, कचहरी रोड, कालिका माता मार्ग, पुरानी पानी की टंकी, पाला बाजार जैसे क्षेत्र में दिनभर खरीदारों की भीड़ रही।
.
यातायात व्यवस्था के लिए झंडा चौक से रणजीत चौक, राधा मार्केट से रणजीत चौक, अस्पताल मार्ग से कचहरी रोड और एमजी रोड डाया भाई के निवास से रणजीत चौक की ओर तथा एमजी रोड से कालिका माता की ओर तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था।
हालांकि बाइक सवारों की रेलमपेल से यातायात रेंगता रहा। झंडा चौक से जैन मंदिर व नाले की ओर से पाला बाजार वाले मार्ग पर चार पहिया वाहनों के गुजरने से बार-बार जाम लगता रहा।
धनतेरस पर दोपहिया वाहन खूब बिके।
प्रतिष्ठानों में आकर्षक साज-सज्जा
बाइक शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूलरी, रेडीमेड गारमेंट, साड़ी, बर्तन, मोबाइल आदि की दुकानों पर ग्राहकी नजर आई। धनतेरस के मद्देनजर व्यवसायियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर व अंदर विद्युत, टेंट डेकोरेशन, आर्टिफिशियल फ्लावर व फूलों से आकर्षक साज-सज्जा की। साथ ही ग्राहकों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की। महामुहूर्त में सबसे अधिक जूलरी, बाइक व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों की बिक्री रही।
छोटे व्यवसायियों में नजर आई खुशी
दीप पर्व के दौरान घर-आंगन जगमगाने वाले मिट्टी के दीपक की खूब बिक्री रही। झंडा चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड, एमजी रोड, पाला बाजार, कारंजा चौराहा सहित अन्य जगह अस्थायी दुकानें लगाकर माटी शिल्पकारों ने मिट्टी के दीपक, माता की मूर्ति आदि सामग्री का विक्रय किया। इस दौरान मिट्टी के दीपक खरीदने के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया।
Source link