2 hours power cut in Burhanpur on Tuesday | बुरहानपुर में मंगलवार को 2 घंटे बिजली कटौती: सुबह 9 से 11 बजे तक शनवारा गेट समेत कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को 2 घंटे बिजली कटौती रहेगी। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने शहर में कल बिजली लाइन मेंटेनेंस की सूचना जारी की है। शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन के अनुसार, 33-11 केवी शनवारा ग्रिड उप केंद्र के मेंटेन
.
11 केवी मंडी और 11 केवी हरीरपुरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में मेंटेनेंस का असर रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में शनवारा गेट, उर्दू स्कूल, लोहार मंडी क्षेत्र, खानभाई आईस फैक्ट्री, साड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, मिलन चौराहा, दीदार टॉवर, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली, अंडा बाजार, सलूजा टिंबर मार्ट, आरको कॉम्प्लेक्स, ठाकुर साहब का पेट्रोल पंप, कृषि उपज मंडी और हरीरपुरा शामिल हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय कम या ज्यादा हो सकता है।
Source link