मध्यप्रदेश

Pandit Dhirendra Shastri reached Zero Crime Village | जीरो क्राइम गांव पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री: बोले- नारायणी सेना बनाकर महिलाएं नशेड़ियों पर रखें नजर – Chhatarpur (MP) News

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को जिले के बिजावर विधानसभा के किशनगढ़ क्षेत्र के पटोरी गांव पहुंचे। जंगलों से घिरे इस गांव में ज्यादातर आदिवासी परिवार रहते हैं। इस गांव में आजादी के बाद से आज तक कोई एफआईआर नहीं हुई है।

.

पटोरी पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने गांव के आदिवासी परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने गांव वालों से छुआछूत और भेदभाव दूर कर साथ रहने पर चर्चा की। साथ ही महिलाओं को नारायणी सेना बनाकर नशेड़ियों पर नजर रखने के लिए कहा। उन्होंने गांव के छात्र-छात्राओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने की नसीहत दी।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार एसडीओ बिजावर भी मौजूद रहे।

नारायणी सेना तैयार करने की बात कही

उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे एक नारायणी सेना तैयार करें और शराब खोरी करने वालों पर नजर रखें। उन्होंने आगे कहा कि नशा से परिवार बिखर जाते है। परिवारों को संभालने में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए नशे से परिवार को दूर रखने की जिम्मेदारी महिलाओं की है।

गांव के लोगों से मुलाकात करते डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

हनुमान चालीसा का पाठ करने की नसीहत दी

महाराज ने गांव के छात्र-छात्राओं से भी बात की। उन्होंने स्टूडेंट्स से सतर्क रहने की बात कही। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूरा गांव हर मंगलवार को मंदिर में इकट्ठा होकर बिना किसी छुआछूत, भेदभाव के आपस में बैठकर भगवत चर्चा करें। शांति से रहना है तो आपस में मिलकर मजबूती से रहना पड़ेगा।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पटोरी गांव के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पटोरी गांव के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ एफआईआर

जिले के जावर विधानसभा के किशनगढ़ क्षेत्र में स्थित पटोरी के लोग आपस में मिलकर रहते हैं। यहां की कोई भी शिकायत थाने नहीं पहुंचती है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें विधायक ने बताया कि इस गांव में आजादी के बाद से आज तक कोई एफआईआर नहीं हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!