एक्टिव मरीजों की संख्या अब 6 हुई; मंगलवार को सभी सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई | The number of active patients is now 6; Mockdrill took place in all government hospitals on Tuesday

- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- The Number Of Active Patients Is Now 6; Mockdrill Took Place In All Government Hospitals On Tuesday
सीहोर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को सीहोर जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह मरीज नयापुरा भाऊ खेड़ी और सीहोर नगर के हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीहोर जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल भी की गई, जिसमें कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के दौरान सीहोर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले दिनों सीहोर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे और आज भी 3 पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद अब सीहोर जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जहां एक और कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला अब तेज हो गया है इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने सीहोर जिले में मंगलवार को सभी शासकीय अस्पतालों में मॉक ड्रिल की है जिसमें कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया और उपलब्ध व्यवस्थाओं और संसाधनों को भी जांचा गया।
बताया गया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में जो आज मॉक ड्रिल हुई है उसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों का किस अस्पतालों में उपचार किया जाना है इसका पूर्वाभ्यास किया।

Source link