Rewa Rape Case: Social Media Influencer Takes A Dig At Mla Reeti Pathak, Targets Silence On Rape Case – Amar Ujala Hindi News Live

विधायक रीती पाठक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सीधी जिले की सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर लीला साहू का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने रीवा जिले के गूढ में हुई रेप की घटना के विरोध में यह वीडियो बनाया है। उन्होंने कहा है कि एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही पांच लोगों ने मिलकर रेप किया और उसका वीडियो बनाया, जो घोर अपमानजनक है और निंदनीय है।
उन्होंने विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सीधी की रहने वाली सीधी विधायक रीति पाठक पर तंज करते हुए कहा है कि आप नारी हैं पर फिर भी उनके पक्ष में नहीं बोल रहे हैं। आपको बोलना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए साथ ही साथ ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही भी करवानी चाहिए। लेकिन आप चुप हैं आप कुछ भी नहीं बोल रही हैं।
पहले बनाया था वीडियो
दुष्कर्म 21 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन 22 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज हुआ था। जहां लीला साहू ने वीडियो 28 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। लीला ने बताया कि यह खबर मैंने परसों 27 अक्टूबर को देखी है। इसलिए कल मैं इसके बारे में वीडियो बनाया है और यह मांग की है कि आखिर सीधी विधायक रीती पाठक नारी हैं पर फिर भी इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा रही हैं।
मेरे अधिकाऱ क्षेत्र का मामला नहीं
सीधी विधायक रीती पाठक ने कहा कि ये दुष्कर्म की घटना मेरे क्षेत्र की नहीं है, इसलिए मैं उस पर बयान नहीं दूंगी। साथ ही किसी एनफ्लुएंसर के वीडियो वायरल होने के बाद मैं अपनी प्रतिक्रिया क्यों दूं। मुझे जबाब देना होगा तब मैं अपने पार्टी के अधिकारियो को जबाब दूंगी। अगर मुझे प्रदेश मे कोई बड़ा पद मिलता है तो मैं सभी जगह की घटनाक्रम में प्रतिक्रिया दे सकती हूं। मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलूंगी।
Source link