देश/विदेश

निर्माणाधीन सुरंगों की मजबूती जांचने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय का बड़ा फैसला, यहां जानें

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी में सुरंग हादसे से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है. मंत्रालय ने सुरंगों की मजबूती जांचने के लिए बड़ा फैसला किया है. एनएचएआई के अधिकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के विशेषज्ञों की एक टीम सुरंगों का निरीक्षण करेगी. टीम सात दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी.

निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा एवं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई देशभर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगा. लगभग 79 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 29 निर्माणाधीन सुरंगें देश भर के विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं. इनमें से 12 सुरंगें हिमाचल प्रदेश में, 6 जम्मू एवं कश्मीर में, दो-दो महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में और एक-एक क्रमशः मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली राज्य में हैं.

एनएचएआई ने कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के साथ एक समझौता भी किया है. इस समझौते के तहत, केआरसीएल एनएचएआई की परियोजनाओं के लिए सुरंग निर्माण व ढलान से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए सेवाएं प्रदान करेगा. केआरसीएल सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट भी करेगा और जरूरत पड़ने समाधन सुझाएगा.

Tags: NHAI, Road and Transport Ministry


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!