15 candidates filed nominations in Vijaypur assembly by-election | विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन: तीन उम्मीदवारों के आवेदन हुए रिजेक्ट, अभी 12 प्रत्याशी मैदान में – Sheopur News

श्योपुर में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी समेत कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किए थे। आज यानी सोमवार को तीन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म जांच के दौरान कमियां पाए जाने पर निर्वाचन विभाग ने रिजेक्ट क
.
कौन-कौन चुनाव लड़ेगा
नामांकन पत्रों के जांच के बाद,कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत, भारत आदिवासी पार्टी के नेतराम देवरिया,आजाद समाज पार्टी की भारती पचौरी,राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की मंजू आदिवासी,निर्दलीय अशोक आदिवासी, छोटेलाल सेमरिया, बैजनाथ कुशवाह,रमेश आदिवासी, रमेश सोलंकी, राम प्रसाद गोरसिया, रामसिंह भैया सहित 12 लोगों के नाम शामिल है। जबकि 3 नामांकनों को निर्वाचन विभाग ने रिजेक्ट कर दिया है। आगामी 30 अक्टूबर तक नामांकन आपस लेने की प्रक्रिया चलेगी।
Source link