मध्यप्रदेश

Tigress P 234-23(22) was rescued and her radio collar was replaced | बाघिन पी 234-23(22) का रेस्क्यू कर बदला गया रेडियो कॉलर: क्षेत्र संचालक ने कहा- बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया – Panna News


पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 234-23 (22) को ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर सोमवार को बदल दिया गया है। रेडियो कॉलर टाइट होने से बाघिन को समस्या हो रही थी। दरअसल, 2 मई 2024 को बाघिन और मानव के बीच संघर्ष की घटनाओं को रोकने के बाघिन को रेडियो कॉलर पहनाया

.

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि वर्तमान में बाघिन का रेडियो कॉलर टाइट हो जाने से रेडियो कॉलर बदलना आवश्यक हो गया था। बाघिन पी-234-23 (22) का रेडियो कॉलर वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना टाइगर रिजर्व ने अमानगंज परिक्षेत्र के बीट गहदरा में बाघिन का रेस्क्यू कर टाइट रेडियो कॉलर निकाल कर दूसरा रेडियो कॉलर पहनाया गया। इस दौरान बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!