मध्यप्रदेश

25 Injured In Entire Body After Drinking Alcohol With Iti Student Who Went To Party Late At Night – Madhya Pradesh News


देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच।

विस्तार


छिंदवाड़ा में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहे बटकाखापा के घोड़ावाड़ी निवासी आशीष ताराम को दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना महंगा पड़ गया। किसी बात पर हुए विवाद के बाद आशीष के एक दोस्त ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दोस्त ने उसे एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 25 घाव दिए, जिससे सर्जरी करने वाले क्लैरिस अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर मनन गोगिया भी हैरान रह गए।

देहात पुलिस ने जानकारी दी कि बटकाखापा के घोड़ावाड़ी निवासी 19 वर्षीय आशीष पिता गौतम सिंह ताराम छिंदवाड़ा के कुकड़ा जगत में किराए के मकान में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है। दो दिन पहले, शुक्रवार की रात आशीष अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए रिंग रोड खजरी के एक ढाबे में गया था। पार्टी के बाद सभी बाहर निकले, इसी दौरान किसी बात पर आशीष का अपने दोस्त 96 क्वार्टर निवासी 20 वर्षीय बाबू उर्फ मोहनीश कोरोचे के साथ विवाद हो गया।

इसके बाद बाबू ने अपनी जेब से चाकू निकाला और आशीष पर हमला कर दिया। उसने करीब 25 वार किए। दोस्तों के बीच-बचाव करने के बाद ही बाबू रुका। इसके बाद आशीष को उपचार के लिए परासिया रोड स्थित क्लैरिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जटिल सर्जरी कर घाव बंद किए गए। फिलहाल वहां उसका सघन इलाज जारी है। उधर, देहात पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर बाबू उर्फ मोहनीश कोरोचे के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!