मध्यप्रदेश

Pichhika Parivartan Ceremony in Indore | इंदौर में पिच्छिका परिवर्तन समारोह: मुनि विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास कलश निष्ठापन हुआ – Indore News

आचार्यश्री के चित्र का अनावरण करते हुए इंजीनियर पीसी जैन परिवार

मुनि विनम्र सागर जी महाराज, मुनि निस्वार्थ सागर जी, मुनि निसर्ग सागर जी एवं क्षुल्लक हीरक सागर जी महाराज ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार को दलाल बाग, छत्रपति नगर में हुआ। इसके साथ ही चातुर्मास समापन पर सभी कलश पुण्यार्जकों को उनके कलश दि

.

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि मुनि विनम्र सागर जी महाराज को पिच्छी देने का सौभाग्य सुरेश जैन, महावीर जैन, आलोक जैन व मनीष जैन को प्राप्त हुआ। उनकी पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य सतीश डबडेरा परिवार को प्राप्त हुआ। मुनि निस्वार्थ सागर जी महाराज को पिच्छी देने का सौभाग्य पवन जैन विदिशा को प्राप्त हुआ। उनकी पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य सचिन जैन को प्राप्त हुआ। मुनि निसर्ग जी महाराज को पिच्छी देने का सौभाग्य अभिषेक जैन एवं लेने का सौभाग्य शैलेंद्र – वर्षा जैन को प्राप्त हुआ।

समारोह में उपस्थित समाजजन।

चातुर्मास समापन पर सभी कलश पुण्यार्जकों को उनके कलश दिए गए। इसमें मुख्य रूप से मनोज – कल्पना बाकलीवाल , सतीश डबडेरा परिवार, विशाल जैन, मनीष – सपना गोधा , सुधीर – सुनील बिलाला, राजेंद्र जैन , अजीत जैन आदि थे। कार्यक्रम में आचार्य उदय सागर जी महाराज भी ससंघ कार्यक्रम में पधारे। उन्होंने कहा कि संयम का उपकरण मुनियों को भेंट करने का सौभाग्य चरित्र और नियम को धारण करने वाले को ही प्राप्त होता है। यह मोर पिच्छिका जो भेंट करते हैं या लेते हैं, ये पिच्छिका उनके पीछे पड़ जाती है और एक दिन वे भी इसे लेकर मुनि बन जाते हैं और इस संसार के दलदल से निकल जाते हैं। भगवान महावीर स्वामी 2500 वर्ष पूर्व जितने महत्वपूर्ण थे, आज भी उनकी उतनी ही आवश्यकता है।

मुनि विनम्र सागर जी महाराज ने कहा कि ये सभी पिच्छिका आर्यिका दृढ़ माताजी के संघ ने बनाकर यहां भेजी है। मैं इनको लेने वाले, देने वाले, सजाने वाले सभी श्रावकों को साधुवाद देता हूं। मैं आचार्य उदार सागर जी महाराज ससंघ को भी बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं जिन्होंने यहां पधार कर कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया। मुनि निस्वार्थ सागर जी महाराज ने कहा कि सुंदर पिच्छी संत की पहचान होती है, जिससे वह अपने जीवन काल में हजारों -लाखों जीवों की रक्षा करता है। आज के कार्यक्रम में रेवती रेंज स्थित गोशाला को संभालने के लिए अनिल रावत का भी सम्मान किया गया।

चातुर्मास कमेटी के मनीष नायक, सचिन जैन, आनंद जैन, भूपेंद्र जैन, रितेश जैन, भरतेश बड़कुल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सतीश जैन, ब्रह्मचारी अनिल भैया, सुनील भैया, तरुण भैया, राकेश सिंघई, हंसमुख गांधी, प्रदीप भल्ला के साथ ही आश्रम के ब्रह्मचारी भैया व ब्र.बहनें बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में नंदा नगर सेतवाल समाज के महिला मंडल ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जैन ने किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!