Officials inspected firecracker shops | अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया: अंजड में अग्निशमन यंत्र चलवाकर देखें, व्यापारियों के दस्तावेज चेक किए – Barwani News

अंजड के दशहरा मैदान में लगी फटाकों की दुकानों का एसडीएम जितेंद्र पटेल, तहसीलदार बबली बरडे, सीएमओ राकेश चौहान और थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया ने सोमवार को निरीक्षण किया।
.
इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों के दस्तावेज चेक किए। साथ ही पटाखे और अग्निशमन यंत्र चलवाकर देखें। दुकानों के पास फैला सामान हटवाया गया।
पटाखा दुकानों पर अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं।
थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया ने बताया कि दुकानों में टीन शेड ठीक ढंग से नहीं बनाए गए। इन्हें ठीक करके गाइड लाइन अनुसार व्यापार करने और सारे पटाके टीन शेड में ही रखने के निर्देश दिए हैं। दुकानों पर सुरक्षा के पर्याप्त साधन रखने की हिदायत दी गई। शहरी और आबादी क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री का विक्रय करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि दशहरा मैदान पर पटाकों की 32 दुकानें आवंटित की गईं है। दशहरा मैदान पर साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली और सुरक्षा की दृष्टि से पानी के टैंकर सहित फायर फाइटर को 24 घंटे के लिए खड़ा किया गया है।
Source link