देश/विदेश

चाचा की वजह से फिर डूबेगी भतीजे की लुटिया? क्या शिवपाल यादव के ‘पिटने’ वाले बयान से अखिलेश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें?

लखनऊ. यूपी में करहल उपचुनाव का रंग अब हरा और भगवा से धीरे-धीरे लाल होना शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान के बाद अब बात मार-पिटाई तक पहुंच गई है. सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ के जवाब में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे भतीजे अखिलेश यादव की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं. शिवपाल यादव ने पीडीए के सवाल पर कहा, ‘पीडीए न तो बंटेगा और न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वह पिटेगा.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी तक यूपी के सीएम योगी के बयान को लेकर आक्रमक थे. लेकिन, अपने चाचा के इस बयान के बाद बैकफुट पर आ सकते हैं. दरअसल, सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने शिवपाल यादव पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर कह दिया कि पीडीए न तो बंटेगा और न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो पिटेगा.

अखिलेश क्यों होंगे अब बैकफुट पर?
शिवपाल यादव ने यह बयान तो दे दिया, लेकिन उनको शायद इस बात का अंदाजा नहीं हुआ होगा कि अब इस बयान के बाद उनके भतीजे अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि, जो अखिलेश यादव ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रह थे. वही, अखिलेश यादव अब अपने चाचा के ‘पिटने’ वाले बयान की वजह से बैकफुट पर बैटिंग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे?

शिवपाल के बयान का साइड इफेक्ट्स
बता दें कि रविवार को शिवपाल यादव घिरोर क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान शिवपाल ने बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह, जो उनके रिश्ते में दामाद लगते हैं को लेकर बयान दे दिया और कहा अब उनके साथ रिश्तेदारी नहीं बची है. अगर रिश्ता बचाना चाहते हैं तो अपना परचा वापस ले लें. अनुजेश यादव आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के अपने सगे बहनोई हैं. बीजेपी ने उपचुनाव में करहल सीट से उनको प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी अब ऐसे भुनाएगी
शिवपाल यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. शिवपाल के बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि आखिर अखिलेश यादव की दिल की बातें चाचा की जुबान पर आ ही गई. शिवपाल यादव किसको पिटने की बात कर रहे हैं? क्या उनको याद है अपनी पिटाई की बात, जब यूपी पुलिस का एक सिपाही से वह पिट गए थे?

झारखंड में हेमंत का हर प्‍लान होगा फेल! BJP ने कर द‍िया खेल, जीत का फॉर्मूला देख तेजस्‍वी और राहुल की बढ़ जाएगी टेंशन

शिवपाल सिंह यादव का बयान भतीजे अखिलेश यादव के लिए एक बार फिर से मुश्किलें खड़ी करने वाला साबित हो सकता है. हालांकि, करहल के किले पर अभी तक अखिलेश यादव और उनके परिवार का ही दबदबा रहा है. लेकिन, शिवपाल के बयान से बांकी बचे 8 सीटों का गणित बिगड़ सकता है. बीजेपी शिवपाल यादव के इस बयान को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के राज से जोड़ कर जनता से वोट मांगेगी, जिससे अखिलेश यादव असहज हो सकते हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Assembly bypoll, Samajwadi party, Shivpal Yadav, UP news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!