देश/विदेश

‘…तो फिर बंद हो जाएगी फ्री बिजली स्‍कीम’, अरविंद केजरीवाल के दावे से दिल्‍ली में उबाल, पानी बिल पर बड़ा वादा – free electricity bill scheme close aam aadmi party supremo arvind kjriwal claim bjp retaliate

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि AAP सरकार ने 10 साल तक दिल्ली के लोगों की ईमानदारी से सेवा की और बहुत से ऐसे काम किए जो देश में किसी अन्य सरकार ने नहीं किए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा को वोट नहीं देने की भी अपील की. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अगर दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वह AAP सरकार की मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के लिए बस यात्रा की योजनाओं को बंद कर देगी. केजरीवाल अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पदयात्रा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप भाजपा को वोट देते हैं, तो आपको यह देखना होगा कि अपने बिलों का भुगतान करें या अपने बच्चों की देखभाल करें.’ AAP प्रमुख पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल जानते हैं कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव हार जाएगी और इसलिए वह अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के मन में भय का माहौल बना रहे हैं. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह शहर की सरकार की मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के लिए बस यात्रा की योजनाओं को बंद कर देगी.

दिल्‍लीवालों सावधान…आतिशी सरकार ने शुरू कर दी खास मुहिम, आसमान से रखी जाएगी नजर, गंभीर है मामला

‘…ऐसा कोई राज्‍य नहीं करता है’
दिल्‍ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘बिजली का बिल शून्य होना अब दिल्लीवासियों के लिए एक आम बात है, ऐसा कोई अन्य राज्य नहीं कर सकता.’ केजरीवाल ने दावा किया कि आप के सत्ता में आने से पहले बिजली का बिल अकसर 10,000 रुपये तक पहुंच जाता था. आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी नेता सचदेवा ने कहा, ‘हमने दोहराया है कि बिजली सब्सिडी न केवल जारी रहेगी, बल्कि इसका लाभ मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं तक भी पहुंचेगा. हम दिल्ली के सभी निवासियों के लिए स्वच्छ जलापूर्ति भी सुनिश्चित करेंगे.’

पानी बिल पर केजरीवाल का वादा
केजरीवाल ने लोगों से बढ़े हुए पानी के बिल माफ करने का वादा करते हुए AAP को वोट देने और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने में मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘फरवरी में चुनाव होना है. मैं सत्ता में आने के बाद मार्च में इन बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ करवा दूंगा.’ बता दें कि दिल्‍ली में पानी का बिल बढ़ा हुआ आया है. दिल्‍ली के कई इलाकों से लोगों ने ऐसी शिकायतें की हैं.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!