दिल्लीवालों वर्क फ्रॉम होम के लिए रहो तैयार, आतिशी सरकार कभी भी कर सकती है ऐलान, बदतर हो रहे हालात – ready for work from home air pollution aqi very poor category atishi government monitor situation

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही एयर पॉल्यूशन की स्थिति भी गंभीर होने लगी है. पिछले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने की वजह से महानगर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार रिकॉर्ड की गई थी. रविवार 27 अक्टूबर को हवा की रफ्तार थमते ही हालात एक बार फिर से बिगड़ गई है. दो दिन के बाद रविवार को AQI का लेवल एक बार फिर से वेरी पुअर कैटेगरी में चला गया. AQI का औसत लेवल 355 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि दिल्ली की आतिशी सरकार पहले ही एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए 21 फोकस प्वाइंट तैयार कर चुकी है. विंटर एक्शन प्लान में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने पर सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने की योजना के तहत वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने की बात कही गई है. AQI इसी रफ्तार से लुढ़कता रहा तो आतिशी सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर सकती है.
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए पहले ही 21 फोकस प्वाइंट वाला विंटर एक्शन प्लान जारी कर चुके हैं. इसमें कहा गया है कि प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने पर वर्क फ्रॉम सिस्टम लागू करने पर विचार किया जा सकता है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य के साथ ही सड़कों पर वाहनों की तादाद को कम करना भी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज हवाएं चल रही थीं, जिस वजह से AQI में सुधार देखा गया था. रविवार को हवा शांत रही, ऐसे में एयर पॉल्यूशन की स्थिति फिर से बिगड़ गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली का औसत AQI 355 रहा. यह बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसका मतलब यह हुआ कि यह स्थित हेल्थ के लिए ठीक नहीं है.
दिल्ली के 3 इलाकों में हालात बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 255 था. प्रदूषण बोर्ड ने दिल्ली के 40 में से 37 मॅनिटरिंग स्टेशन का डाटा साझा किया है. इनमें से बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में हालात बेहद ही चिंतानजक पाई गईं. इन तीनों इलाकों का AQI सीवियर कैटेगरी में पाया गया है. मतलब यह है कि इन इलाकों में सांस लेना काफी हानिकारक है. इससे सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
नोएडा-गाजियाबाद भी अछूता नहीं
दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी एयर पॉल्यूशन की स्थिति चिंताजनक है. ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में AQI वेरी पुअर कैटेगरी में रहा. वहीं, फरीदाबाद और गुरुग्राम में AQI पुअर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि दिल्ली में पॉल्यूशन से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू करने की भी व्यवस्था है. इसके तहत आपातकालीन कार्रवाई की जाती है, ताकि हवा की क्वालिटी को सुधारा जा सके.
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news, Work From Home
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 22:21 IST
Source link