मध्यप्रदेश
food safety officer jamra suspended | खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमरा निलंबित: आलोट और जावरा में ड्यूटी थी लेकिन रतलाम में ही काम कर रहे थे – Ratlam News

कलेक्टर राजेश बाथम ने रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।
.
जारी आदेश के अनुसार, जमरा को आलोट और जावरा अनुभाग में काम करने के लिए कहा गया था। लेकिन वे सौंपे गए कार्य क्षेत्र से बाहर रतलाम अनुभाग शहर की टीम के साथ ही काम करते रहे।
उन्हें नोटिस भी दिया गया, इसके बाद भी वे रतलाम शहर में ही काम कर रहे थे। इस वजह से आलोट और जावरा का खाद्य सुरक्षा का काम प्रभावित हो रहा है।
Source link