rape victim commits suicide | जबलपुर में रेप पीड़िता टीचर ने की आत्महत्या: गांव के ही युवक ने की थी ज्यादती, घटना के बाद देर रात खाया सल्फास – Jabalpur News

जबलपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय टीचर ने शनिवार देर रात सल्फास खा लिया। घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
.
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम जब युवती गांव से बाहर जा रही थी, उसी समय गांव के एक युवक राम पटेल ने उसके साथ रेप किया था। आरोपी ने चाकू की नोक पर धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी जान ले लेगा।
इस घटना से सहमी हुई युवती घर आई और किसी से कुछ नहीं कहा। वह गुमसुम ही अपने कमरे में चली गई औश्र आखिरकार देर रात उसने सल्फास खा लिया।
इलाज के दौरान डॉक्टर को बताई घटना
रविवार की सुबह जब युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार वालों ने सोचा, रविवार है, इसलिए देर तक सो रही है। सुबह 10 बजे परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया तब भी जब कुछ आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवती अचेत अवस्था में पड़ी है। परिवार वाले तुरंत उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।
परिजनों के सामने जब डॉक्टर ने सल्फास खाने की वजह पूछी तो उसने बताया कि गांव में ही रहने वाले राम पटेल नाम के एक युवक ने उसके साथ रेप किया, इसी के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
इलाज के दौरान आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गोसलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान पर राम पटेल नाम के युवक पर रेप का मामला दर्ज कर उसे रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।
प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बीए किया था। वह एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी।
परिजनों के मुताबिक युवती ने एक दो बार पहले भी घर में बताया था कि गांव का एक लड़का छेड़खानी करता है, लेकिन परिवार वालों ने युवती से कहा कि तुम सीधे स्कूल से घर और घर से स्कूल आओ, रास्ते मे कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान मत दो।
युवती ने भी परिवार वालों की बात मान ली और छेड़खानी को नजर अंदाज कर दिया। बहरहाल गोसलपुर पुलिस ने आरोपी राम पटेल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Source link