केरल से दुबई पहुंची फ्लाइट, अचानक कार्गो होल्ड में दिखा कुछ ऐसा, दंग रह गया स्टाफ

हाइलाइट्स
केरल से दुबई पहुंची एक फ्लाइट में मचा हड़कंप
कार्गो होल्ड में फ्लाइट स्टाफ को मिला सांप
डीजीसीए ने दिए मामले की जांच के निर्देश
सांप का नाम लेते ही लोगों की नींद उड़ जाती है, लेकिन अगर प्लेन में सांप की बात करें तो आपको किसी हॉलीवुड मूवी के सीन जैसा लगेगा. असल में कुछ ऐसा ही वाक्या दुबई एयरपोर्ट पर सामने आया है. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट केरल से दुबई एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट के कार्गो होल्ड में एक सांप बैठा मिला. इसे देखकर फ्लाइट स्टाफ के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि विमानन नियामक डीजीसीए ने अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शनिवार को केरल से दुबई एयरपोर्ट पहुंची. स्टाफ ने जैसे कार्गो होल्ड देखा तो उसमें एक साथ था. हालांकि, बताया जा रहा है कि फ्लाइट में मौजूद किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सांप देखने के बाद फ्लाइट स्टाफ ने फौरन मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों को दी.
केरल से दुबई पहुंची थी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने केरल के कालीकट से दुबई के उड़ान भरी थी. दुबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट स्टाफ जैसे ही यात्रियों का सामान निकालने लगा, वहां सांप दिखा. सांप देखते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया. यात्री भी हैरान रह गए. इसके बाद स्टाफ ने यात्रियों को समझाया और शांत कराया. फिर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई. फिर मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट के स्टाफ ने यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर उतारा. फिर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर कम हो सकती है फ्लाइट्स की संख्या, जानें बड़ी वजह
इसके बाद अब डीजीसीए ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि इससे पहले नेपाल से दिल्ली जा रहे एक फ्लाइट के टायर पंक्चर हो गए थे. वहीं इस पूरे मामले में डीजीसीए के अधिकारियों का कहना है कि दुबई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट के कार्गो होल्ड में सांप मिला था. फिलहाल ग्राउंड लेवल पर हुई चूक इसके पीछे की वजह मानी जा रही है. मामले की जांच की जाएगी. फिर उसके बाद जरूरी कार्रवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flight, Snake, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 22:30 IST
Source link