देश/विदेश

एक ट्रक और 2 पिकअप वैन के पीछे पड़ी पुलिस, ड्राइवर को उतरने बोला तो सकपकाया, फिर हुआ एक्शन और खुल गया राज

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में एक ट्रक और दो पिकअप से पकड़ी गई तकरीबन 50 लाख की शराब.विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ ही मौके से एक पुलिस ने एक तस्कर गिरफ्तार किया.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक और दो पिकअप से तकरीबन 50 लाख़ के विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई. इसके साथ ही मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह कि इतनी बड़ी शराब की खेप को जिस तरीके से लाया जा रहा था वह हैरान करने वाला था. बड़े-बड़े कार्टून में विदेशी शराब के बोतलों को रखा गया था. मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई तो ट्रक को रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की गई. इसी क्रम में इनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुईं तो पुलिस ने एक्शन लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. अरेस्ट तस्कर से पूछताछ कर बाकी शराब तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है.

पूरे मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पताही गांव से एक ट्रक दो पिकअप पर लोड विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. इसका मिलान कराया जा रहा है. एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही का है जहां सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप थाना क्षेत्र के पताही में पहुंची है. उस शराब की खेप को अलग-अलग जगहों पर पहुंचाने के लिए पिकअप पर लोड किया जा रहा है.

मामले की सुचना प्राप्त होते ही सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी कि जहां से छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम ने एक ट्रक दो पिकअप को जब्त किया जिस पर शराब लोड थी. वहीं, मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही बाकी कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे वही जब्त तीनों गाड़ी को थाना पर लाकर बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है.

बता दें कि बीते 22 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के सकरी सरैया इलाके से एक तेल टैंकर को पकड़ा जिसमें से 200 पेटी से ज्यादा शराब मिली. अरुणाचल प्रदेश से निर्मित शराब को नागालैंड नंबर के तेल टैंकर से लाया जा रहा था, इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने टेंकर को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर टैंकर लेकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि उत्पाद की टीम ने टैंकर पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान ड्राइवर भागने में सफल रहा.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Muzaffarpur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!