Terror of street dogs in Burhanpur | बुरहानपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक: लोग बोले- बच्चों पर कर रहें हमला, जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई करे नगर निगम – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर नगर के कई वार्डों में लोग स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से परेशान है। लोगों ने नगर निगम से जल्द अभियान चलाकर स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने की मांग की है।
.
जानकारी के अनुसार नगर के बैरी मैदान, मालवीय वार्ड, इतवारा, बुधवारा वार्ड के रहवासी स्ट्रीट डॉग्स के विचरण से काफी परेशानी है। कुछ दिन पहले ही यहां एक बच्चे एक कुत्ते ने पकड़ लिया था। रहवासियों ने उसे छुड़वाया था।
दूसरे रास्तों से निकलते हैं लोग
रहवासियों ने बताया कि स्ट्रीट डॉग्स के आतंक के कारण बच्चे स्कूल जाने से डरते है। उन्हें बाइक से लेकर छोड़ने और ले जाना पड़ता है। क्योंकि, आवारा कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। उससे दूसरे रास्तों से भी आना-जाना पड़ता है। रहवासियों ने जल्द ही अभियान चलाकर स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्र के शाकीर हुसैन लुकमानी ने कहा कि अगर नगर निगम ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो किसी दिन कोई हादसा भी हो सकता है।
नगर के रहवासी स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से परेशान है।
आयुक्त बोले- आज ही टीम भिजवाते हैं
मामले में नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ दिन पहले भी टीम भेजकर स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ा गया था। आज फिर टीम मौके पर भिजवाते हैं। लगातार अलग जगह पर अभियान चलाया जाता है।
Source link