Woman got electric shock from water motor | पानी की मोटर से महिला को लगा करंट: खिलचीपुर में विवाहिता की मौत, घर मे पानी भरते समय हुआ हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की गायत्री कालोनी में रविवार को सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई । महिला का नाम उर्मिला मालवीय (35) है। बताया जा रहा है कि महिला पानी भरने के लिए मोटर चलाने गई थी ,उस दौरान करंट आ गया और वहां जमीन पर गिर पड़ी( इससे उसकी म
.
दरअसल, खिलचीपुर शहर की गायत्री कालोनी के बिराजी मंदिर जाने वाले रास्ते की गली में रहने वाले दुर्गा मालवीय की पत्नी उर्मिला अपने घर पर आज सुबह पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गई थी । इस दौरान मोटर से उसके हाथ मे करंट लग गया और वहां जमीन पर गिर पड़ी । गिरने की आवाज सुनकर उसके परिवार के लोग दौड़ पड़े । महिला को उठाकर पहले खिलचीपुर के एक निजी और फिर उसके बाद राजगढ़ के जिला अस्पताल लेकर गए । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । राजगढ़ में महिला का पोस्टमार्टम चल रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Source link