A tractor-trolley full of labourers overturned in Betul | बैतूल में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: 2 की मौत, 12 घायल; कन्याकुमारी से दीपावली पर आ रहे थे घर – Betul News

हादसे में घायलों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बैतूल में कन्याकुमारी से मजदूरी कर दीपावली मानने गांव लौट रहे मजदूर रविवार सुबह 9:30 बजे हादसे का शिकार हो गए। बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में
.
एएसपी कमला जोशी ने बताया कि सारणी क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा में रहने वाले मजदूर पिछले साल 11 नवंबर को कन्याकुमारी के पास अलघर स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार को सुबह सभी मजदूर त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गांव जा रहे थे। बैतूल के कमानी गेट के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे एक ड्राइवर ने उन्हें आम ढाना तक फ्री छोड़ने को कहा तो सभी ट्रॉली में सवार हो गए।
दो आईसीयू में भर्ती
ट्रैक्टर-ट्रॉली आम ढाना जाते समय बंजारी माई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो मजदूर युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सभी की हालत स्थिर है। इनमें दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
कन्याकुमारी में करते थे नमक पैकिंग
सभी मजदूर सारणी इलाके के बाकुड और दुलारा गांव के रहने वाले है।वे पिछले साल 11 नवंबर को वहां काम करने गए थे। जहां उन्हें अलघर में नमक फैक्ट्री में नमक पैकेट पैकेजिंग का काम दिया गया था। इसके लिए उन्हें वहां 615 रुपए रोज की मजदूरी मिलती थी। इसी बड़ी मजदूरी के चलते वे एक साल से वहां काम कर रहे थे। दिवाली के पहले वे त्योहार मनाने गांव लौट रहेंगे। मजदूर नंदलाल ने बताया कि लक्ष्मी पूजा के बाद उन्हें वापस काम पर लौटना था।
ट्रॉली का ड्राइवर भागा
बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से यह हादसा हुआ। उसका ड्राइवर ट्रॉली के पलटते ही कूदकर भाग गया। मजदूरों के मुताबिक बंजारी माई के पास उसने ट्रैक्टर को न्यूट्रल कर दिया था। इसी वजह से मोड पर वह अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से ओवरटेक करते समय वह ट्रैक्टर संभाल नहीं पाया। ट्रॉली के पलटते ही मजदूर उसमें फंस गए जिन्हें आने-जाने वाले राहगीरों ने बाहर निकालकर एंबुलेंस को कॉल किया।
हादसे में 2 की मौत, 12 घायल
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। इनमें- बलराम पिता भोला (25) निवासी डुलारा
और श्रवण पिता चंदन ( 24) डुलारा हैं।
ये हुए घायल
नंदलाल पिता जिन्दु उईके (27) डुलारा
बादल पिता मोती मसकोले( 40) बाकुड़
प्रदीप पिता अमरलाल कुमरे (24) बाक़ुड़
कैलाश पिता भग्गू काकोरिया (24) दुलारा
नंदराम पिता प्यारे उईके (40) दुलारा
मल्लू पिता नानू उई के (60) बाकुड़
सुखमत पिता मंसा मर्सकोले (25) बाकुड आकाश पिता रामसिंह (23)बाकुड़ रविकेश पिता रत्तुलाल नर्रे (27) दुलारा नंदकिशोर पिता प्यारे उईके (38) डुलारा संजू पिता चंदन काकोडिया (45) डुलारा शिवचरण पिता बिरसु (20) दुलारा
खबर अपडेट की जा रही है…
Source link