Less than 50 percent rain in Umaria | उमरिया में 50 प्रतिशत से कम बारिश: =8 जुलाई तक 122.3 मिमी वर्षा दर्ज, किसान चिंतित – Umaria News

उमरिया में अभी तक हुई कम बारिश के बाद कृषि कार्य सहित पौधारोपण के कार्यों की गति धीमी हो गई है। पिछले वर्ष की बारिश से इस वर्ष अभी तक 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। इस वर्ष 8 जुलाई तक 122.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। कम बारिश को लेकर किसान के साथ सभी
.
कम बारिश के कारण पौधारोपण शुरू तो हो चुका है। लेकिन अभी रोपण कार्य की गति बहुत धीमी है। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो भूमि में पर्याप्त नमी नहीं है। किसान राजेश ने बताया कि धान का रोपा लगाना तो शुरू हो गया है। लेकिन बारिश कम होने के कारण पंप से सिंचाई करनी पड़ रही है।
पिछले बार से अभी तक 50 प्रतिशत कम हुई वर्षा
जिले मे बीते 24 घंटे में 13.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिसमें, बांधवगढ में 19.2 मिमी, मानपुर में 16.4 मिमी, पाली में 13.2 मिमी, नौरोजाबाद में 11.2 मिमी, चंदिया में 17.8 मिमी , करकेली में 13.9 मिमी तथा बिलासपुर में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
जिले में 1 जून से लेकर 8 जुलाई तक 122.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें बांधवगढ में 187.8 मिमी, मानपुर में 135.3 मिमी, पाली में 121.8 मिमी, नौरोजाबाद में 135.3 मिमी, चंदिया में 95.8 मिमी, करकेली में 112.8 मिमी वर्षा, बिलासपुर में 77.4 मिमी वर्षा शामिल है । पिछले वर्ष इसी अवधि मे 245.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
Source link