एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़
नपा ने रोड के किनारे खोद डाला, लोगों का निकलना हुआ दूभर

छतरपुर. उधर आचार संहिता लागू हुई और इधर नगर पालिका छतरपुर ने अपने मुख्य गेट से जिला न्यायालय के सामने से होते हुए बिजावर नाके तक सड़क के एक ओर गहराई में खोद डाला है।
जिस कारण अधिकतर जाम लगने वाली संकीर्ण रोड पर लोगों और वाहनों का निकलना दूभर हो गया है। पता चला है कि रोड किनारे पक्का किया जाना है। समझ में नहीं आता कि हर बार खोद कर पक्का करने अथवा टाइल्स लगाने के भ्रष्टाचार का खेल नगर पालिका कब तक खेलती रहेगी।
#उधर कलेक्टर ने आचार संहिता लगते ही नये निर्माण कार्यों पर रोंक लगा दी है और इधर नपा खोदो, बनाओ अभियान चल रहा है।