मध्यप्रदेश

Demand for alternative location for railway overbridge | रेलवे ओवरब्रिज के लिए वैकल्पिक स्थान की मांग: नरसिंहपुर के सालीचौका में अस्पताल और दुकानें हटने का विरोध – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज को लेकर विवाद बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।

.

प्रस्तावित स्थल पर कई सरकारी भवन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान मौजूद हैं। नागरिकों का कहना है कि यहां ओवरब्रिज बनने से इन सभी को हटाना पड़ेगा। इससे कई लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी। खासतौर से शासकीय अस्पताल के हटने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी।

ओवरब्रिज का निर्माण वैकल्पिक स्थान पर कराने की मांग

स्थानीय लोगों ने इससे पहले नर्मदापुरम सांसद दर्शन चौधरी और शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

नागरिकों का स्पष्ट कहना है कि वे विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि ओवरब्रिज का निर्माण किसी वैकल्पिक स्थान पर किया जाए। इससे न तो लोगों की आजीविका प्रभावित होगी और न ही सार्वजनिक सुविधाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!