मध्यप्रदेश

Railway increased vigilance on August 15 | स्टेशनों पर डॉग और बम स्क्वाड भी मौजूद

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे ने भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान यात्रियों की चैकिंग के अलावा अन्य तरह की जांचें भी की जा रहीं है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भोपाल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा जीआरपी, सिविल पुलिस एवं रेल प्रशासन से समन्वय कर डीएफएमडी, एचएचएमडी, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड की मदद से यात्री सामान, पार्सल, ज्वलनशील वस्तु, बम इत्यादि की विशेष रूप से चैकिंग की जा रही है, साथ ही बैगेज स्कैनर की मदद से यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है। विशेष महत्वपूर्ण यात्री गाडियों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल सुरक्षा बल द्वारा गाडियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन तथा रेलवे परिसर में संदिग्धों पर गहनता से नजर रखी जा रही है।

भोपाल स्टेशन पर रोजाना आते हैं 35 हजार पैसेंजर
भोपाल स्टेशन पर रोजाना करीब 35 हजार पैसेंजर आते हैं। इसके अलावा भोपाल स्टेशन पर रोजाना करीब 230 ट्रेने अप एवं डाउन से गुजरती हैं। इसके अलावा रानी कमलापति एवं संत हिरदाराम नगर पर फुटफॉल क्रमश: 30 हजार और 2 हजार है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!