Stock Market : जोमैटो शेयर पर आया सबका दिल, धड़ाधड़ पैसा लगा रहे लोग, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस

हाइलाइट्स
एक महीने में जोमैटो शेयर में आया 10 फीसदी उछाल.
पिछले 6 महीनों में 57 फीसदी उछला है जोमैटो शेयर.
1 साल 172 फीसदी रिटर्न दे चुका है यह शेयर.
Zomato share price : जौमेटो ने कल यानी गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. कंपनी के शानीदार तिमाही नतीजों से निवेशकों का जोश आज हाई है. इंट्राडे में जोमैटो शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ आज 52-वीक हाई पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक यह शेयर 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 148.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कई ब्रोकरेज हाउसेज ने भी तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो शेयर का टार्गेट प्राइस बढा दिया है.
Q3FY24 में जोमैटो का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी को ₹346.6 करोड़ का लॉस हुआ था. वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 283 फीसदी बढ़ा है. ऑपरेशंस से तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1,948 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें- RBI गवर्नर ने नहीं लिया पेटीएम का नाम, मगर कह गए ‘बहुत कुछ’, शेयर में लगा लोअर सर्किट
ब्रोकरेज बुलिश
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज जोमैटो शेयर पर बुलिश हैं. बर्नस्टीन, जैफरीज और एचएसबीसी ने जोमैटो शेयर के टार्गेट प्राइस को बढा दिया है. जोमैटो ने ऐसे समय में शानदार तिमाही नतीजे दिए हैं जब ई-कॉमर्स सेक्टर बढ़ी हुई महंगाई और कम डिमांड के कारण दबाव में है. तिमाही के लिए जोमैटो में बढ़त क्रिकेट विश्व कप और त्योहारी सीजन के सकारात्मक प्रभाव के कारण देखने को मिली.
ब्रोकरेज बर्नस्टीन का कहना है कि Zomato ने एक बार फिर अपना स्टैंडर्ड और अपेक्षाओं को बढ़ाया है.आगे सालाना आधार पर लगभग 50 प्रतिशत की मीडियम टर्म ग्रोथ की उम्मीद है. ग्रोथ का नेतृत्व ब्लिंकिट द्वारा किया जाएगा. पिछले वर्ष के दौरान, कैटेगरी विस्तार के कारण ब्लिंकिट में 103 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
ब्रोकरेज फर्म जैफरीज का कहना है कि फूड डिलीवरी क्षेत्र में जोमैटो ने सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़त हासिल की है. ब्रोकरेज ने इस निवेशकों को जोमैटो शेयर में पैसा लगाने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस बढाकर 205 रुपये प्रति शेयर कर दिया. एचएसबीसी ने भी जोमैटो का टार्गेट प्राइस 150 रुपये से बढ़ाकर 163 रुपये कर दिया है. एचएबीसी का कहना है कि पिछले बारह महीनों की तुलना में धीरे-धीरे रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 13:36 IST
Source link