Minister Shukla enumerated the government’s schemes | मंत्री शुक्ला ने सरकार की योजनाएं गिनाई: बोलेः भिंड के विकास को लेकर प्रदेश सरकार नहीं आने देगी कोई कमीं – Bhind News

प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिंड में प्रदेश सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा की बीजेपी की सरकार हर क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रही है। महिलाओं के उत्थान से लेकर सामाजिक सुरक्षा, धार्मिक व सांस्कृतिक
.
इस मौके पर प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भिंड शहर से लेकर गांव तक में विकास हो रहा है जिले के हर क्षेत्र को विकास की दूरी से जोड़ा गया है प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तबसी बिजली जैसी मूलभूत समस्या से प्रदेश वासियों को निजात मिल है। उन्होंने यही भी कहा है कि भिंड जिले के विकास उत्थान के लिए सामाजिक सरोकारों से चर्चा की जाएगी और लोगों के मत लिए जाएंगे आखिर हम सब मिलकर भिंड के विकास के लिए उत्तरदाई है और विकास में हर व्यक्ति के मत को लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा प्रदेश सरकार 100 करोड रुपए हर जिले में विकास के लिए देने जा रही है इस राशि से भिंड को नई दशा और दिशा मिलेगी।
सम्मानपूर्वक सौंपकर, घर तक पहुंचाने के लिये ’मध्यप्रदेश शांति वाहन सेवा’ प्रारंभ की गई है।
पीएम मोदी की प्रशंसा
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को बराबरी का हक दिया है। सरकार की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, उज्जवला योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वामित्व का अधिकार दिए जाने से महिलाओं में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई है। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रारंभ से लेकर अब तक 48 लाख 3 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पिछले वर्ष के बजट अनुमान रूपये 75 करोड़ में 3 गुना से अधिक वृद्धि की गई है। बैगा, भारिया, सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु पी.एम. जन-मन योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 22 नवीन छात्रावास प्रारंभ किये जा रहे हैं। क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन, तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना एवं रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की स्थापना की गई है। सागर में संत रविदास स्मारक स्थापित किया जा रहा है। मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित की गई है।
हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों को 224 करोड़ की राशि का भुगतान करने की सबसे लंबित मांग का प्रदेश सरकार ने समाधान किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3000 रू. प्रति बोरा से बढ़कर 4000 रू. किया गया है। 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ देने का निर्णय किया गया है। किसानों को राहत पहुंचाने के लिए नामांतरण, बंटवारा और सीमाकंन के 3 लाख 70 हजार से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है। 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रूपये का स्व-रोजगार ऋण वितरित किया गया है।
Source link