अजब गजब

Success Story: बेटा बना अफसर! चौथी बार में मिली MPPSC में सफलता; मां बोली- मेरी आधी बीमारी ठीक हो गई,

सतना. जिले के 26 साल के विशाल सिंह ने चौथे प्रयास में पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उन्हें लगातार तीन प्रयास में असफलता मिली. फिर विशाल ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास की. उन्होंने प्रदेश भर में 7वीं रैंक हासिल की. उनकी इस सफलता से परिवार बेहद खुश है.

छोटे से गांव हाटी के निवासी विशाल सतना के पौराणिक टोला में रहते हैं. वह पिछले पांच वर्षों से इंदौर में रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहन को दिया. साथ ही अपने बड़े भाई विकास सिंह को, जो स्वयं पटवारी के पद पर चयनित हो चुके हैं. विकास ने विशाल को पीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया था. विशाल ने बताया कि उनके परिवार का सहयोग और मार्गदर्शन उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा.

5 नवंबर को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
विशाल ने जानकारी दी कि 7 अगस्त को जब  एमपीपीएससी 2024 का रिजल्ट आया तो पूरा परिवार खुशी मनाने लगा. उनका चयन कराधान सहायक अधिकारी (Taxation Assistant Officer) के पद पर हुआ है. विशान ने बताया कि 5 नवंबर को इंदौर में मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना है. इस प्रक्रिया के बाद उन्हें औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने का अवसर मिलेगा.

परिवार को खुशी और गर्व
विशाल के पिता धीरेंद्र सिंह, जो खुद आर्मी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, ने भावुक होकर कहा कि उनका बेटा उनकी उम्मीदों से बढ़कर निकला है. उन्होंने कहा, ‘विशाल जिस पद पर चयनित हुआ है, वहां ईमानदारी से काम कर प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान देगा.’ विशाल की मां ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे की सफलता से उनकी आधी बीमारियां ठीक हो गई हैं. वहीं, विशाल की बहन ने बताया कि उनके भाई की सफलता ने उन्हें भी प्रेरित किया है और उनके पढ़ाई में सकारात्मक ऊर्जा दी है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya Pradesh Elections, Satna news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!