स्पोर्ट्स/फिल्मी

DC vs PBKS: दिल्ली और पंजाब के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, कुछ देर में होगा टॉस | dc vs pbks match live update delhi capitals vs punjab kings david warner shikhar dhawan

IPL 2023: आईपीएल का 59वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मैच से 30 मिनट पहले पहले शाम सात बजे टॉस होगा।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
DC vs PBKS


DC
vs
PBKS
Match,
IPL
2023:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
59वां
मैच
आज
दिल्ली
कैपिटल्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमें
के
बीच
ये
भिड़ंत
राजधानी
के
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
होगी।
कप्तान
डेविड
वार्नर
की
अगुवाई
वाली
टीम
अपने
घर
में
पंजाब
को
शिकस्त
देना
चाहेगी।
आईपीएल
2023
पॉइंट्स
टेबल
पर
पंजाब,
दिल्ली
की
तुलना
में
मजबूत
स्थिति
में
है।
फिलहाल,
दोनों
टीमों
के
बीच
थोड़ी
देर
बाद
शाम
सात
बजे
टॉस
होगा।


प्लेऑफ
में
जाने
के
लिए
पंजाब
को
जीतना
होगा
आज
का
मैच

दिल्ली
(DC)
अंकतालिका
में
आठ
अंक
के
साथ
सबसे
नीचे
विराजमान
है,
जबकि
पंजाब
किंग्स
(PBKS)
दस
अंक
के
साथ
अपने
8वें
स्थान
पर
है।
दिल्ली
के
लिए
प्लेऑफ
की
राह
मुश्किल
नजर

रही
है,
जबकि
पीबीकेएस
बीच
की
स्थिति
में
है,
पंजाब
को
प्लेऑफ
में
जाने
के
लिए
आज
की
जीत
ही
उन्हें
बचाए
रख
सकती
है।


डीसी
बनाम
पीबीकेएस
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड

आइए
डीसी
बनाम
पीबीकेएस
के
आज
के
मैच
से
पहले
दोनों
टीमों
के
हेड-टू-हेड
रिकॉर्ड
पर
एक
नजर
डालते
हैं।
दरअसल,
दोनों
टीमों
के
बीच
अब
तक
कुल
30
मैच
खेल
गए
हैं,
जिसमें
से
15
मैच
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
जीते
हैं,
और
15
ही
मैच
पंजाब
किंग्स
ने
अपने
नाम
किए
हैं।


दिल्ली
कैपिटल्स
फुल
स्क्वाड

डेविड
वार्नर
(कप्तान),
पृथ्वी
शॉ,
रिले
रोसौव,
रोवमैन
पॉवेल,
मिशेल
मार्श,
अक्षर
पटेल,
ललित
यादव,
फिल
सॉल्ट,
मनीष
पांडे,
सरफराज
खान,
अभिषेक
पोरेल,
अमन
खान,
एनरिक
नार्जे,
मुस्तफिजुर
रहमान,
लुंगी
एनगिडी,
ईशांत
शर्मा,
कुलदीप
यादव,
खलील
अहमद,
मुकेश
कुमार,
चेतन
सकारिया,
कमलेश
नागरकोटी,
प्रवीन
दुबे,
विक्की
ओस्तवाल।

ये भी पढ़ें- DC vs PBKS: दिल्ली को घर में हराना पंजाब के लिए नहीं होगा आसान? जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच-वेदर रिपोर्टये
भी
पढ़ें-
DC
vs
PBKS:
दिल्ली
को
घर
में
हराना
पंजाब
के
लिए
नहीं
होगा
आसान?
जानें
अरुण
जेटली
स्टेडियम
की
पिच-वेदर
रिपोर्ट


पंजाब
किंग्स
फुल
स्क्वाड

शिखर
धवन
(कप्तान),
प्रभसिमरन
सिंह,
भानुका
राजपक्षे,
लियाम
लिविंगस्टोन,
शाहरुख
खान,
सैम
कुर्रन,
ऋषि
धवन,
हरप्रीत
बरार,
अर्शदीप
सिंह,
बलतेज
सिंह,
नाथन
एलिस,
कगिसो
रबाडा,
राहुल
चाहर,
सिकंदर
रजा,
शिवम
सिंह
,
हरप्रीत
भाटिया,
विद्वत
कावेरप्पा,
मोहित
राठी,
अथर्व
तायदे,
जितेश
शर्मा,
मैथ्यू
शॉर्ट,
राज
बावा।

English summary

dc vs pbks match live update delhi capitals vs punjab kings david warner shikhar dhawan


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!