Soybean purchase starts today, 7 centers established | आज से सोयाबीन की खरीदी शुरू, 7 केंद्र बनाए: छलना लगाकर खरीदेंगे उपज; ढ़ाई एकड़ पर 8 क्विंटल की लिमिट – Khandwa News

आज से सोयाबीन की खरीदी, जिले में 7 केंद्र बनाए।
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी भी गेहूं की खरीदी जैसे सख्त नियमों के साथ होगी। शुक्रवार 25 अक्टूबर से जिले के सात केंद्रों पर गोदाम स्तर पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। जिला विपणन संघ के अनुसार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन को बेचने के लिए जिले में 5 हजार
.
पंजीयन की स्थिति को देखते हुए जिला उपार्जन समिति ने जिले के सात केंद्रों को खरीदी केंद्र बनाया है। जिला विपणन संघ के अनुसार इन सात केंद्रों में खंडवा में तहसील मार्केटिंग एवं विपणन संघ द्वारा सेंट्रल वेयर हाउस खंडवा व जय भोले वेयर हाउस गुड़ीखेड़ा, पंधाना में सेवा सहकारी समिति पंधाना द्वारा कृष्णा वेयर हाउस पंधाना शामिल है।
इसी तरह हरसूद में हरसूद कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, न्यू हरसूद में मंत्री केयर वेयर हाउस छनेरा, सेवा सहकारी समिति गंभीर में सिद्धी वेयर हाउस गंभीर, पुनासा में सेवा सहकारी समिति मूंदी द्वारा मंजू पटेल वेयर हाउस गोडखेड़ा व खालवा में कृषक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित खालवा द्वारा धीर वेयर हाउस मल्हारगढ़ में खरीदी की जाएगी।
प्रति हेक्टेयर 8 क्विंटल तक खरीदेंगे सोयाबीन
डीएमओ रोहित कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, जिले में सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगी। शासन के अनुसार किसानों से प्रति हेक्टेयर 8 क्विंटल तक सोयाबीन खरीदा जाएगा। खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक की जाएगी।
खरीदी के दौरान परीक्षण में नान एफएक्यू पाए जाने पर उपज का भंडारण गोदाम पर नहीं किया जाएगा। नियमों से खरीदी को लेकर एक दिन पूर्व सहकारी समितियों के कर्मचारी व खाद्य, कृषि, विपणन अधिकारियों का प्रशिक्षण भी हुआ हैं।
Source link