मध्यप्रदेश

The trolley overturned near Soi Kalan town | सोई कलां कस्बे के पास ट्रॉली पलटी: गड्ढे की वजह से हादसा, यूरिया हाईवे पर बिखरा – Sheopur News

बुधवार को श्योपुर-सवाई-माधोपुर हाईवे पर सोई कलां कस्बे के पास हो रहे गड्ढे में यूरिया खाद से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय ट्रॉली पलटी उस समय वहां से एक बाइक गुजर रही थी।

.

गनीमत यह रही की वह ट्राली की चपेट में नहीं आई। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। ट्रॉली में भरा खाद हाईवे पर हो रहे गड्ढे में गिर गया। इस वजह से किसान को नुकसान उठाना पड़ा है।

सोई कलां कस्बे में सीप नदी के पुल के पास और गुरुनावदा तिराहे के पास हाईवे पर दो विशाल गड्ढे हो रहे हैं। पिछले दिनों भी एक किसान की ट्राली गड्ढे की वजह से पलट गई थी। अब एक बार फिर से इस तरह से ट्राली पलटी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि हाईवे पर हो रहे गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

ट्रॉली पलटने से खाद जमीन पर बिखर गया।

लोग हो रहे परेशान

सोई कला कस्बे के किसान नेता नाथू लाल मीणा का कहना है कि श्योपुर-सवाई-माधोपुर हाईवे पर दो बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। जिनमें आए दिन हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों की गाड़ी आए दिन यहां होकर गुजरती है। लेकिन वे ध्यान नहीं देते।

बस ऑपरेटर दिनेश जादौन ने कहा कि बहुत बड़े गड्ढे हैं। इनकी वजह से वाहनों को निकालने में काफी दिक्कत होती है। हादसे होने का खतरा बना रहता है। हम लोग तो मजबूर हैं। गाड़ी बस चलाना है। इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल ने कहा, अगर गड्ढों से समस्या हो रही है तो संबंधित अधिकारी से बात करके इसे दिखवाते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!