देश/विदेश

बालासाहेब के घर मातोश्री में विरासत की सियासत… राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ उद्धव की क्या है रणनीति?

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब लगभग साफ हो गया है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार उतारेगी. महायुति और महा विकास अघाड़ी के साथ-साथ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. एमएनएस की जारी दूसरी लिस्ट में एक नाम चौंकाने वाला आया है. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट की खास बात यह है कि बालासाहेब ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निवास स्थान मातोश्री भी इसी विधानसभा में पड़ता है.

आपको बता दें कि एमएनएस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इन 45 उम्मीदवारों में अमित ठाकरे का नाम भी शामिल है. अमित ठाकरे के चुनाव लड़ने के बाद इस सीट पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद बढ़ गई है. क्योंकि, अमित ठाकरे अपने चाचा और दादा बालासाहेब ठाकरे के बंगले मातोश्री या उसके इर्द-गिर्द वोट मांगेंगे, जो कि सालों से उद्धव ठाकरे और शिवसेना का गढ़ रहा है.

अमित ठाकरे बनाम आदित्य ठाकरे की लड़ाई शुरू
बता दें कि अमित ठाकरे के नाम पर सहमति के लिए राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही पार्टी निरीक्षकों से राय मांगी थी. इसके बाद अमित ठाकरे को माहिम से चुनाव लड़ने का प्लान तैयार किया गया. राज ठाकरे ने भले ही माहिम से अमित ठाकरे को चुनाव लड़ाने का फैसला कर लिया हो, लेकिन इस सीट से जीत दिलाने की अब उनकी ही बड़ी चुनौती होने वाली है. क्योंकि, मातोश्री के आस-पास अभी भी उद्धव ठाकरे का दबदबा बरकरार है.

मातोश्री का वोट किधर जाएगा
आदित्य ठाकरे के बाद अमित ठाकरे तीसरी पीढ़ी के नेता बनने जा रहे हैं, जो राजनीति में उतरे हैं. साथ ही अमित ठाकरे चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के तीसरे सदस्य होंगे. जानकारों की मानें तो शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले माहिम सीट से टिकट देकर राज ठाकरे ने बड़ा दांव खेला है. यहां से अमित ठाकरे का चुनाव लड़ना भविष्य में शिवसेना की तीसरी पीढ़ी आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे के बीच लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है.

क्या भतीजे के खिलाफ उद्धव नहीं खड़ा करेंगे प्रत्याशी?
खास बात यह है कि इसी माहिम सीट से शिवसेना के यूथ विंग के प्रमुख रहते हुए राज ठाकरे ने सिक्का जमाया था. बालासाहेब ठाकरे के दौर में जब उद्धव ठाकरे राजनीति में सक्रिय नहीं थे तो राज ठाकरे की इस इलाके में तूती बोलती थी. लेकिन, दोनों भाइयों में अलगाव होने के बाद माहिम सीट पर आदित्य ठाकरे सक्रिय हो गए. हालांकि, वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़े लेकिन, उनकी शिवसैनिकों में काफी अच्छी पैठ है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज ठाकरे अपने पुराने संबंधों को इस चुनाव में भुनाएंगे.

अमित ठाकरे जीतते हैं तो क्या पड़ेगा असर?
अगर माहिम सीट से अमित ठाकरे जीत दर्ज करते हैं तो आने वाले दिनों में एमएनएस में वे राज ठाकरे के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित हो जाएंगे. इससे भविष्य में आदित्य ठाकरे वर्सेज अमित ठाकरे की लड़ाई भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शिवसेना उद्धव गुट माहिम सीट से अमित ठाकरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी? इस सवाल पर शिवसेना नेताओं का कहना है कि शिवसेना जन्म ही माहिम और दादर क्षेत्र में हुआ था. ऐसे में सवाल ही नहीं उठता है कि पार्टी यहां से कोई प्रत्याशी न उतारे. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे औऱ 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Raj thackeray, Uddhav Thackeray news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!