देश/विदेश

इसरो ने जारी किया साइक्लोन दाना का वीडियो, सेटेलाइट ने पहले ही भेज दी थी तस्वीर, नजारा देख चौंक जाएंगे

नई दिल्ली. इसरो के उपग्रह बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान दाना पर नजर रख रहे हैं और लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. अनुमान है कि चक्रवात ओडिशा और पश्चिम बंगाल को पार करेगा, तो हवा की रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. भारत ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के जिलों में मछुआरों को 25 अक्टूबर तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से दूर समुद्र में न जाने की सलाह दी है. तूफान दाना को देखते हुए कई राज्यों ने राहत और बचाव के काम की पहले से तैयारी की है.

इन पूर्वानुमानों और चेतावनियों के लिए इसरो के कई उपग्रहों पर लगे आधुनिक उपकरणों से डेटा जुटाया गया है, जो 20 अक्टूबर को उभरने के बाद से ही चक्रवाती तूफान पर नजर रख रहे हैं. इसरो ने साइक्लोन दाना का एक सेटेलाइट वीडियो भी जारी किया है. इसे EOS-06 सेटेलाइट ने लिया है. 2022 में लॉन्च किया गया EOS-06 और एक ध्रुवीय कक्षा में स्थित सेटेलाइट है. साथ ही भूस्थिर कक्षा में INSAT-3DR अंतरिक्ष यान लगातार चक्रवात पर नजर रख रहे हैं. EOS-06 पर स्कैटरोमीटर सेंसर वैज्ञानिकों को चक्रवात दाना को जन्म देने वाले गहरे दबाव के बनने से बहुत पहले हवाओं की गति और दिशा को ट्रैक करने की अनुमति दे रहा है.

इसरो की सेटेलाइट से डेटा जुटाया गया
सेटेलाइट चक्रवातों की बेहतर निगरानी करने और भारत में चक्रवात के बनने का पूर्वानुमान लगाने, इसकी रफ्तार पर नजर रखने और उपग्रह आधारित अवलोकनों का उपयोग करके इसकी हवाओं की तीव्रता को मापने में उनके असर को कम करने में मदद करते हैं. इस पद्धति को भारत के मौसम विज्ञान विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है, जो चक्रवात के पूर्वानुमान के लिए जिम्मेदार हैं.

Cyclone Dana LIVE: 120 KM की रफ्तार से आ रहा है तूफान ‘दाना’, बंगाल से ओडिशा तक हाई अलर्ट, CM ममता रात भर कंट्रोल रूम में रहेंगी

तूफान के लिए मॉडल विकसित किया गया
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) ने बादल फटने की चेतावनी के साथ-साथ भारी बारिश के लिए एक मॉडल विकसित किया है. यह पूर्वानुमानकर्ताओं के साथ-साथ शोधकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध है. इसरो के उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (NESAC) ने असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के साथ मिलकर बाढ़ प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (FLEWS) विकसित की है. इसका उपयोग केंद्रीय जल आयोग द्वारा भी किया जा रहा है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates, ISRO satellite launch


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!