स्पोर्ट्स/फिल्मी

टीम से बाहर होने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को आया गुस्सा, कहा- अगर मुझे फिर से ड्रॉप किया तो मैं… | pakistani cricketer Imad Wasim expresses anger over being ignored by selectors previously

Imad Wasim expresses anger: पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर अक्सर विवाद भरी खबरें सामने आती रहती है। अब पाकिस्तान खिलाड़ी ने खुलेआम बोर्ड को चैलेंज देने का काम कर दिया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Imad Wasim


pakistan
cricket
player
Imad
Wasim
News:

किसी
भी
टीम
का
चयन
चयनकर्ताओं
द्वारा
खिलाड़ियों
के
परफॉर्मेंस
को
देखकर
किया
जाता
है।
दुनिया
के
हर
टीम
सिलेक्शन
का
जो
तरीका
वो
लगभग
एक
जैसा
है।
आईपीएल
में
बेहतर
प्रदर्शन
करने
वाले
खिलाड़ियों
को
अक्सर
भारतीय
टीम
में
एंट्री
दी
गई
है।


पाकिस्तान
में
भी
युवाओं
को
मिलता
है
मौका

आईपीएल
की
तरह
पाकिस्तान
में
पाकिस्तान
सुपर
लीग
काफी
पॉपुलर
है।
पीएसएल
में
बेहतर
प्रदर्शन
करने
वाले
खिलाड़ियों
को
अक्सर
पाकिस्तान
क्रिकेट
के
चयनकर्ता
नेशनल
टीम
में
खेलने
का
मौका
देते
हैं।
लेकिन
टीम
सिलेक्शन
को
लेकर
कुछ
समय
से
पाकिस्तान
की
टीम
विवादों
में
रही
है।
कुछ
खिलाड़ियों
ने
ही
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
पर
गंभीर
आरोप
लगा
चुके
हैं।

KKR vs RCB: शार्दुल ठाकुर की धुआंधार बैटिंग, 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, किंग खान ने जमकर मनाया जश्नKKR
vs
RCB:
शार्दुल
ठाकुर
की
धुआंधार
बैटिंग,
20
गेंदों
में
जड़ा
अर्धशतक,
किंग
खान
ने
जमकर
मनाया
जश्न


इमाद
वसीम
को
किया
जा
रहा
इग्नोर

पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
अनुभवी
ऑलराउंडर
इमाद
वसीम
लगभग
एक
साल
से
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
से
बाहर
चल
रहे
हैं।
इमाद
वसीम
ने
इस
सीजन
पीएसएल
में
धमाकेदार
प्रदर्शन
किया
था।
इसके
अलावा
बिग
बैश
लीग
में
उनके
प्रदर्शन
को
खूब
सराहा
गया
था।
लगातार
बेहतर
प्रदर्शन
करने
के
बाद
भी
उन्हें
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
में
वापसी
के
लिए
इंतजार
करना
पड़
रहा
है।


इमाद
वसीम
ने
तोड़ी
चुप्पी

पाकिस्तान
टीम
से
बाहर
होने
पर
इमाद
वसीम
ने
अपनी
चुप्पी
तोड़ी
है।
हाल
ही
में
दिए
एक
इंटरव्यू
में
उन्होंने
खुद
के
साथ
हो
रहे
अन्याय
को
लेकर
आवाज
उठाने
का
काम
किया
है।
एक
लोकल
न्यूज
चैनल
पर
अपनी
बात
रखते
हुए
उन्होंने
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
खिलाफ
अपना
गुस्सा
जाहिर
किया
है।
पिछले
18
महीनों
से
टीम
से
बाहर
होने
के
लिए
उन्होंने
चयनकर्ताओं
द्वारा
किए
जाने
वाला
पक्षपात
का
हवाला
दिया
है।


पाकिस्तान
टीम
से
क्यों
ड्रॉप
हुआ
नहीं
पता

इमाद
वसीम
ने
कहा
कि
वह
खुद
इस
सवाल
का
जवाब
तलाश
रहे
हैं
कि
आखिर
क्यों
उन्हें
पाकिस्तान
टीम
में
जगह
नहीं
दी
जा
रही
है।
उन्होंने
कहा
कि
मैं
अब
दोबारा
ऐसा
नहीं
होने
दूंगा।
अगर
अब
मुझे
बिना
वजह
टीम
से
बाहर
किया
गया
तो
मैं
इस
पर
एक्शन
लूंगा।
मैं
अपने
करियर
के
उस
पड़ाव
पर

गया
हूं
जहां
मुझे
कुछ
कदम
उठाने
होंगे।
मैं
देश
के
लिए
खेलना
चाहता
हूं,
पैसे
तो
मैं
दूसरे
लीग
से
भी
कमा
लेता
हूं।

Recommended
Video

IPL
2023:
Dhruv
Jurel
ने
Debut
पर
ही
मचाया
तहलका,
खास
है
IPL
तक
पहुंचने
का
सफर
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

pakistani cricketer Imad Wasim expresses anger over being ignored by selectors previously


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!