देश/विदेश

टच करते ही खुलेगा दरवाजा…आ गई वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन, लुक्‍स और खास‍ियत देखकर हो जाएंगे मोह‍ित

वंदे भारत ट्रेन में बहुत सारे लोगों ने सफर क‍िया होगा. नहीं क‍िया तो देखा जरूर होगा. लेकिन अब वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन का सफर करने के ल‍िए तैयार हो जाइए. चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री ने बेहद इंटीर‍ियर के साथ इसे तैयार क‍िया है, ज‍िसका फर्स्‍ट लुक आ गया है. इसमें अन्‍य ट्रेनों के मुकाबले बेहतर सिक्‍योरिटी सिस्‍टम है, बेस्‍ट कैटेगरी की डिजाइन है. टच करते ही दरवाजा खुलेगा, तो टायलेट में आपको कोई बटन दबाए बिना पानी मिलेगा. इसकी खास‍ियत ऐसी है जो आपको लंबी जर्नी में सुकून देगी.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के जनरल मैनेजर यू. सुब्बा राव ने इसकी खास‍ियत बताई. ये भी बताया क‍ि अगले साल जनवरी तक इसे ट्रैक पर उतार द‍िया जाएगा और लोग इसमें सफर कर सकेंगे. 16 कोच वाली यह ट्रेन पूरी तरह एसी होगी. इसमें एक साथ 820 पैसेंजर्स सफर कर पाएंगे. इसकी स्‍पीड 160 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे तक पहुंच सकती है. यानी राजधानी से भी इसकी स्‍पीड काफी ज्‍यादा होगी.

180 क‍िलोमीटर होगी रफ्तार
सुब्‍बा राव ने बताया क‍ि एक ट्रेन को बनाने पर 120 करोड़ रुपये की लागत आई है. ट्रेन का 90 किमी प्रति घंटे से लेकर 180 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से दो महीने तक टेस्‍ट क‍िया जाएगा. इसके सिक्‍योरिटी फीचर्स की भी जांच की जाएगी. इसमें इमर्जेंसी ब्रेक सिस्‍टम लगाया गया है. इसका कंट्रोल काफी साइंटिफ‍िक तरीके से रखा गया है. इन सभी चीजों का परीक्षण क‍िया जाएगा. 15 नवंबर तक हम टेस्टिंग का काम पूरा करने वाले हैं. यह टेस्टिंग लखनऊ आरडीएसओ और पश्चिमी रेलवे में किया जाएगा. हमें उम्‍मीद है क‍ि 15 जनवरी तक इसके सार्वजन‍िक इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी जाएगी.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!