मध्यप्रदेश

Chhatarpur: Former Sarpanch Shot Dead, Two Accused Shot Three Times, Know The Reason Behind The Incident – Amar Ujala Hindi News Live


छतरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या का मामला सामने आया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने पूर्व सरपंच ब्रजगोपाल राजपूत को तीन गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। 

Trending Videos

घटना जिले के जुझारनागर थाना अक्षेत्र की है, जहां देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है। छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना के बनियानी गांव में 45 वर्षीय पूर्व सरपंच बृजगोपाल राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह के बारे में पता चला है कि तालाब में मछली डालने को लेकर पूर्व से आपसी रंजिश चल रही थी जिसके फलस्वरूप इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मृतक के भाई का आरोप है कि दो लोगों ने अलग-अलग कट्टे से फायर कर 3 गोली मारी और हत्या कर दी। आरोप हैं कि उक्त आरोपी मृतक से जलन भावना रखते थे जिसके चलते सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

सिर तन से जुदा करने वाले तीन गिरफ्तार

छतरपुर जिले में बीते 20 अक्तूबर को थाना अलीपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में सिर कटी लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार पिता छोटेलाल रैकवार (35), पप्पू कोरी पिता जग्गू कोरी (45), लक्ष्मी प्रसाद उर्फ खचोड़ी कुशवाहा पिता हरदयाल कुशवाहा (32) तीनों निवासी बड़ागांव को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!