ढाई सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने की कांबिंग गश्त: सैकड़ों बदमाशों की हुई जांच, कई गिरफ्तार; गुंडों, बदमाशों, अपराधियों सहित अन्य असमाजिक तत्वों में हडक़ंप

छतरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बीती रात संपूर्ण जिले में रात्रि कांबिंग गश्त की कार्यवाही हुई, जिसमें जिले भर के करीब ढाई सैकड़ा पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद गुंडों, बदमाशों, अपराधियों सहित अन्य असमाजिक तत्वों में हडक़ंप की स्थिति देखने को मिली। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांबिंग गश्ती की कार्यवाही में 9 गिरफ्तारी वारंटियों एवं 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। दो सैकड़ा से अधिक गुंडों की चैकिंग हुई। 53 जिला बदर अपराधियों, 122 निगरानी बदमाशों और जेल से रिहा हुए 35 अपराधियों की जांच भी की गई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 18 प्रकरण, जुआ अधिनियम के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए अपराधियों पर कार्यवाही की गई। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के 168 प्रकरण पंजीबद्ध कर 206 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कांबिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पृथक-पृथक चैकिंग पॉइंट पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया। दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी का पालन करने व सावधानीपूर्वक वाहन ड्राइविंग करने की हिदायत भी दी गई। सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हुई।