मध्यप्रदेश

Today the picture of the candidates in Amarwada will be clear | अमरवाड़ा सीट पर आज नाम वापसी: 3 बजे तक साफ होगी तस्वीर; 17 कैंडिडेट ने जमा किए थे 26 नामांकन, स्क्रूटनी के बाद 16 बचे – Bhopal News

एमपी की अमरवाड़ा विधानसभा पर आज नाम वापसी होगी। स्क्रूटनी के बाद 16 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। यहां कुल 17 प्रत्याशियों ने 26 नामांकन जमा किए थे। बुधवार दोपहर तीन बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। इसके पश्चात उम्मीदवा

.

अमरवाड़ा विधानसभा के लिए 14 जून से 21 जून तक नामांकन फॉर्म जमा कराए गए। अंतिम दिन तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 26 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। यहां मतदान 10 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी।

इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव

दरअसल, 3 बार के विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होकर विधायकी से इस्तीफा भी दे दिया था। इसके बाद अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। वर्तमान में बीजेपी ने कमलेश शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस से धीरन शाह इनवाती मैदान में हैं।

अभी यह है प्रत्याशियों की स्थिति

प्रत्याशी पार्टी
कमलेश प्रताप शाह बीजेपी
धीरन शाह इनवाती कांग्रेस
रीता मरकाम राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
चंद्रदीप अहिंसा समाज पार्टी
शोभाराम भलावी कांग्रेस
नवीन मरकाम कांग्रेस
धर्मेंद्र सिंह मेड़ा जय प्रकाश जनता दल
अन्नेश्री धुर्वे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी
चरण दीप अहिंसा समाज पार्टी
राजकुमार सरियाम जनसेवा गोंडवाना पार्टी
महेश कुमार इनवाती राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
अतुल राजा उइके जनसेवा गोंडवाना पार्टी
नरेश भारती निर्दलीय
पवन शाह सरयाम निर्दलीय
भगवान दास भारती निर्दलीय
जतन उइके निर्दलीय

यह खबर भी पढ़ें..

अमरवाड़ा में 16 उम्मीदवारों के नामांकन सही मिले

अमरवाड़ा में उप चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म सही पाए गए हैं। यहां कुल 17 उम्मीदवारों ने 26 नामांकन भरे थे। निर्दलीय दीपेश भारती का नामांकन सही भरा न होने से रिजेक्ट हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!