Panchayat secretary suspended for consuming intoxicants during duty | ड्यूटी के दौरान नशा करने वाला पंचायत सचिव निलंबित: निर्माणाधीन पीएम आवास में शराब पीते वीडियो वायरल हुई थी, सीईओ ने की कार्रवाई – Shivpuri News

वायरल वीडियो में आरोपी पंचायत सचिव।
देहदे गांव में 21 अक्टूबर को आधार कार्ड अपडेट को लेकर कैंप लगाने पहुंचे पंचायत सचिव का शराब के साथ एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में पंचायत सचिव और उसके साथ एक ग्रामीण निर्माणाधीन पीएम आवास में शराब के साथ दिखाई दे रहे थे। इस मामले जिला पंचायत सीईओ
.
जानकारी के मुताबिक पोहरी जनपद के दुल्हारा पंचायत के सचिव उदय यादव को डोभा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ हैं। पंचायत सचिव उदय यादव प्रशासन के निर्देशों के बाद डोभा पंचायत के देहदे में 21 अक्टूबर को आधार कार्ड अपडेशन का शिविर लगाने पहुंचे थे, लेकिन वो एक निर्माणाधीन पीएम आवास में शराब पीने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित वीडियो सामने आने के बाद पोहरी जनपद सीईओ ने पंचायत सचिव उदय यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। लेकिन पंचायत सचिव ने पत्र का जबाब नहीं दिया। इसके बाद जनपद पंचायत से जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत में भेजा गया। प्रतिवेदन में पंचायत सचिव के पीएम आवास में शराब पीने की पुष्टि की गई। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने उदय यादव को निलंबित कर दिया।
वायरल वीडियो में शराब पीता पंचायत सचिव।
Source link