मध्यप्रदेश

Bicycle kept for school student stolen in Gwalior | ग्वालिय में स्कूल स्टूडेंट्स को देने रखी साइकिल चोरी: पुलिस ने पीछा किया तो जंगल में छोड़कर भागे चोर, सात साइकिल बरामद – Gwalior News

जंगल से बरामद की गई साइकिलों के साथ खड़े पुलिस कर्मी

ग्वालियर में स्कूली स्टूडेंट्स को वितरित करने के लिए रखी गई आठ साइकिल चोरी हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम चोरों के पीछे लग गई। पकड़े जाने के डर से चोर सात साइकिल जंगल में ही छोड़कर भाग गए। चोरी गई एक साइकिल की बरामदगी नहीं हुई है। साइकिल की

.

ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र स्थित बरई सरपंच बदन सिंह कौरव ने शिकायत की थी कि उनके यहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं के वितरण के लिए आई आठ साइकिल चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही टीआई पनिहार धवल सिंह चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश की। चोरी कुछ ही देर पहले होने के कारण पुलिस का मानना था कि चोर ज्यादा दूर नहीं गए होंगे। एक टीम हाईवे व आस-पास के गांवों में तथा दूसरी टीम जंगल में पहुंचाई। पुलिस टीम को पवा के जंगलों में चोरी की सात साइकिल मिल गई। लेकिन चोर फरार हो गए।

बरई से चोरी हुई सात साइकिले बरामद कर ली हैं अभी चोरी गई एक साइकिल बरामद नहीं हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस जंगल में तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage

– धवल सिंह चौहान, थाना प्रभारी पनिहार


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!