Cobra entered in OPD of Sagar BMC | सागर बीएमसी की ओपीडी में घुसा कोबरा: अस्पताल में सांप देख कर्मचारी और मरीजों में फैली दहशत, जख्मी हालत में पकड़ा गया – Sagar News

पकड़ते ही स्नेक कैचर को कोबरा ने मारी फुफकार।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुधवार रात कोबरा घुस गया। सांप देख ओपीडी में मौजूद कर्मचारी और मरीजों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने मरीज और उनके परिजन को मौके से हटाया। सांप को भगाने की कोशिश की और बीएमसी परिसर की खाली पड़ी जगह में
.
मामले में बीएमसी कर्मचारियों ने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। सूचना पर अकील बाबा के बेटे स्नेक कैचर असद खान मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सांप का रेस्क्यू शुरू किया। जिसे कुछ देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।
रेस्क्यू कर स्नेक कैचर ने कोबरा को पकड़ा।
असद खान ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है। वह करीब 4 फीट लंबा है। सांप जख्मी हालत में था। जिसे देख लग रहा है कि अस्पताल में पहुंचने से पहले उस पर नेवलों ने हमला किया होगा। वह जान बचाकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंच गया होगा। रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ लिया है। कोबरा को जंगल में छोड़ा जाएगा।

रेस्क्यू के दौरान मौके पर लगी रही बीएमसी स्टाफ और मरीजों के परिजन की भीड़।
Source link