देश/विदेश

Earthquake in philippines magnitude of 6 after shock damage

नई दिल्ली. फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजे झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा. मारगुसन आपदा कार्यालय के एक कर्मचारी ने एएफपी को बताया कि अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की खबरों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा, “हमें अन्य नुकसान या हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हम शहर के आसपास के गांवों की जांच कर रहे हैं.”

बता दें कि इससे पहले फिलीपींस के मसबाते क्षेत्र में बीते 16 फरवरी को 6.1 तीव्रता से भूकंप आया था. हालांकि इसके वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई और ना ही इसकी वजह से किसी नुकसान की पुष्टि हुई थी. USGS ने जानकारी देते हुए बताया था कि भूकंप का केंद्र प्रांत के मुख्य द्वीप मसबाते के उसोन नगर पालिका के मिआगा के नजदीकी गांव से 11 किलोमीटर दूर था. बता दें कि तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के चलते 50 हजार लोगों की मौत हो गई. भूकंप की इस घटना ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल फैल गया है.

फिलीपींस के अलावा दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप की घटनाएं घटित हो रही हैं, जिसको लेकर भू-वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है. वहीं इससे पहले फिलीपींस में बाढ़ के चलते कई लोगों की मौत हो गई थी. साल का शुरुआत फिलीपींस के लिए काफी दुखदायक रहा था.

Tags: Earthquake News, Philippines


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!