Problem solving camp in Dungasara village | डुंगासरा गांव में समस्या निवारण शिविर: 15 गांव के 1693 आवेदक पहुंचे, 712 का मौके पर किया निराकरण – Ashoknagar News

अशोकनगर जिले के चंदेरी ब्लॉक अंतर्गत डुंगासरा गांव में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी और मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव पहुंचे थे
.
शिविर में मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर नहीं हो पता है उन आवेदनों के लिए 7 दिन की समय सीमा निर्धारित कर अधिकारियों द्वारा निराकरण कराया जाएगा। साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खाद के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। कृषकों को खाद की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
15 गांव के आवेदकों ने दिए आवेदन
इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत डुंगासरा में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि आवेदकों को अपनी समस्या व शिकायतों को जिला व विकासखंड स्तर पर जनसुनवाई में न आना पड़े, उनकी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिविर के पूर्व 15 ग्राम पंचायत के आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए गए और संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए दिए गए।

Source link