Bhoomi Pujan of 5 units in Sagar’s industrial area Sidhguwan | सागर के औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में 5 इकाइयों का भूमिपूजन: उद्योगों के लिए एक हेक्टेयर जमीन आवंटित; क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार – Sagar News

सागर के औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में 5 इकाइयों का भूमिपूजन।
बुधवार को सागर के औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया। सिद्धगुवां औद्योगिक क्षेत्र में टेक्नो प्लाॅस्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री द्वारिका ट्रेडर्स,
.
भूमि पूजन के मौके पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि उद्योगपतियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उनको किसी भी प्रकार की अनापत्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। औद्योगिक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आने वाला समय सिद्धगुवां क्षेत्र के लिए सुखद होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और उनके विकास की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
सागर में 5 औद्योगिक इकाइयां शुरू होने के बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विधायक लारिया ने कहा कि आने वाले समय में सागर बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। सागर में आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में जो एग्रीमेंट हुए हैं वह जल्द ही आकार लेंगे। जिससे विकास के साथ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
दरअसल, रीजनल कॉन्क्लेव में हुए समझौते के बाद इन पांच इकाइयों की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया है। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने विकसित औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में शुरू होने जा रहीं इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इकाइयों के लिए एक हेक्टेयर जमीन आवंटित
एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने विकसित किए गए सिदगुवां औद्योगिक क्षेत्र में इन पांच इकाइयों के लिए एक हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। इनमें से कुछ इकाइयों की यह दूसरी यूनिट लग रही है। सिदगुवां में लगने वाली यह औद्योगिक इकाइयां तीन अलग-अलग सेक्टर की हैं। इनमें टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक बोतल संबंधी उद्योग लगाएगी।
कल्पद्रुम आयरन लौह सामग्री तैयार करने की इकाई है। यह लोहे से बनने वाले अलग-अलग सामान तैयार करेगी। श्रीद्वारिका ट्रेडर्स फूड प्रोसेसिंग का उद्योग लगाएगी, जो आटा मिल का उद्योग है। इसके अलावा अन्य दो इकाइयां जिग्गी लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड व भगतजी इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर संबंधी काम करेगी।
Source link