The collector reached PM Shri School in Sahrai | सहराई के पीएम श्री स्कूल में पहुंचे कलेक्टर: विद्यार्थियों से कंप्यूटर और गणित के सवाल पूछे, व्यवस्थाओं का जायजा लिया – Ashoknagar News

अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी बुधवार को सहराई के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन सहित जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर स्कूल में किए जाने वाल
.
उन्होंने स्कूल की कंप्यूटर लैब का भी विजिट किया और वहां पर कंप्यूटर सीख रहे विद्यार्थियों से बेसिक के सवाल पूछे। वहीं, कक्षा 8वीं की गणित की क्लास में प्रतिशत के सवाल पूछे।
कलेक्टर ने स्कूल की बिल्डिंग सहित आसपास निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं का जायजा लिया
उसके बाद कलेक्टर और सभी अधिकारियों ने स्कूल की बिल्डिंग सहित आसपास निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा में पर्याप्त बिजली व्यवस्था, कक्षा का फर्श दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल परिसर में खेल मैदान का निरीक्षण किया। परिसर में साफ-सफाई रखने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए। स्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के संबंध में जानकारी ली।
इसी के साथ स्कूल प्रबंधन ने बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। इसके बाद रसोई घर का निरीक्षण किया, जहां पर बच्चों के लिए भोजन बनाते समय साफ-सफाई करने की बात कही।
Source link