Thieves broke into a confectionery merchant’s shop | इंदौर में कन्फेक्शनरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला: नगदी, सोने के सिक्के सहित अन्य सामान उड़ाया; गांधी नगर में राह चलते मोबाइल छीना – Indore News

मल्हारगंज स्थित एक कन्फेक्शनरी शॉप में चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया है। घटना इलाके की शिव शक्ति डेयरी के पास की है। व्यापारी के दुकान बंद कर घर जाने के बाद चोरों ने देर रात धावा बोलकर नगदी, चांदी के सिक्के, पूजा बर्तन सहित अन
.
मल्हारगंज पुलिस ने जय प्रकाश बत्रा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जय प्रकाश ने बताया कि उनकी ओझा भवन में होल सेल शॉप है। 18 अक्टूबर को वह ताला लगाकर घर गया। अगले दिन सुबह 7 बजे शिव शक्ति डेयरी के मालिक आनंद ने कॉल घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर सामान चेक किया तो गल्ले में रखे रूपए, 7 चांदी के सिक्के, पूजा के अन्य बर्तन नही थे। बाद में काम के सिलसिले में बाहर चले गए। इंदौर आने के बाद मंगलवार को केस दर्ज कराया।
सब्जी मार्केट से मोबाइल उड़ाया
गांधी नगर में सब्जी मार्केट से युवक का मोबाइल अज्ञात आरोपियों ने चुरा लिया। मामले में पुलिस ने अमित भाटिया की शिकायत पर अज्ञात चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। अमित भाटिया ने बताया कि वह मोहम्मदी मेडिकल के पास परशुराम मार्ग पर अपने पिता सोहन भाटिया के साथ सब्जी ले रहा था। इस दौरान किसी बदमाश ने पिता का मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
Source link