मध्यप्रदेश

Two smugglers arrested with 14 kg ganja | 14 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: ​​उड़ीसा से लेकर आए थे खेप, रेलवे पुलिया के पास डिलेवरी देने बैठे थे – Harda News


हरदा कोतवाली थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत एक लाख चालीस हजार रुपए बताई जा रही है।

.

जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टंकी मोहल्ला निवासी बलराम कुचबंदिया (42) और खेड़ीपुरा निवासी आकाश कुचबंदिया (31) को कुलहरदा के पास रेलवे पुलिया के पास पकड़ा। दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आए थे और उसे किसी को डिलीवर करने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। बलराम पर 17 और आकाश पर 12 पूर्व मामलों का रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ धारा 8/20B एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

इस ऑपरेशन में थाना कोतवाली टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले, एसआई आदित्य करदाते, एएसआई संजय सिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल करण साहू, नितिन, दुर्गेश,विजय प्रजापति, अमित,आरक्षक संजीव, रामनरेश, वीरेन्द्र राजपूत, कमलेश परिहार की विशेष भूमिका रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!